नीमच

रमेश मास्टर निकला मास्टरमाइंड, गरीब की जमीन को अपना बताकर की लाखों की धोखाधड़ी

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। आजकल देखा जाए तो धोखाधड़ी के हजारों प्रकरण प्रशासन के कार्यालय में धूल खाते मिलेंगे। धोखाधड़ी के भी अलग-अलग तरीके निकाल लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की जा रही है ऐसा एक मामला नीमच शहर के जीरन तहसील के ग्राम महूड़ीया में देखने को मिला है जहां सुरेश पिता कालू भील नामक व्यक्ति ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है जिसमें सुरेश भील की भूमि सर्वे क्रमांक 257/8 रकबा 0.0210 है जो ग्राम राबड़िया कि उक्त भूमि सरकारी रिकॉर्ड में सुरेश भील के नाम दर्शा रही है जिसमें रमेश चंद्र पाटीदार (शिक्षक) ने जमीन पर अपना स्वामित्व व आधिपत्य बताकर रामविलास पाटीदार निवासी राबड़िया को 13.50 लाख में क्रय कर दी। जिसके बाद रामविलास पाटीदार ने जब उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करवाया तो सुरेश द्वारा 100 डायल बुलाई और कार्य रुकवा दिया। सुरेश भील एक गरीब वर्ग से है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गरीब की क्या सहायता करती है और शिक्षक पर क्या कार्यवाही करता है।

About The Author

Related posts