देश-विदेश धार भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्‍यता

कबीर मिशन समाचार
पवन सावले खलघाट

धार न्यूज। कांग्रेस वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजुखेडी ने आज सारे कयासों पर विराम लगाते हुए भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली। भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में राजूखेड़ी ने पार्टी की सदस्यता ली। गजेंद्रसिंह राजुखेड़ी मनावर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक भी रह चुके है बाद में उन्‍होंने कांग्रेस ज्‍वाइन कर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और तीन बार सांसद रहे। राजुखेड़ी का राजनीतिक सफर : गजेंद्रसिंह राजुखेड़ी 1990 से 1992 तक मनावर से भाजपा के विधायक रहे बाद में उन्‍होंने भाजपा को छोड कांग्रेस का हाथ थाम लिया। 2009 में वह धार लोकसभा क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गएइ इससे पहले भी वह धार से 12वीं और 13वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे। 2014 में कांग्रेस ने उनकी जगह धार-महू लोकसभा सीट से उमंग सिंघार को प्रत्‍याशी बनाया था।

बदलेंगे धार-महू लोकसभा सीट के समीकरण : गजेंद्रसिंह राजुखेड़ी का भाजपा में शामिल होना कई कयासों को जन्‍म दे रहा है, उनका कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होना लोकसभा चुनावों को भी माना जा रहा है कायास लगाए जा रहे है भाजपा धार-महू लोकसभा सीट से उन्‍हें उम्‍मीद्वार बना सकती है। भाजपा ने अभी धार सीट से लोकसभा का प्रत्‍याशी घोषित नही किया है। अभी तक रहे विजयी : राजुखेड़ी के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होगी वहीं लोकसभा चुनाव के लिए भी मजबूत उम्‍मीदवाार राजुखेड़ी पेश कर सकते है। इसका कारण यह है कि राजुखेड़ी लोकसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते है। उनके राजनीतिक करियर में उन्‍होंने कभी भी हार का स्‍वाद चखा है। यहीं कारण है कि वे एक विजयी उम्‍मीदवार अब तक रहे है ऐसे में भाजपा यदि राजुखेड़ी पर दाव लगाती है तो निश्‍चित तौर पर वे अपनी चौथी जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे

About The Author

Related posts