कभी मिशन समाचार-राजगढ़ मंगल भिलाला
पचोर/पालक महासंघ जिला अध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव को घर बुलाकर काफी-किताब का दान किया जा रहा है
जाटव ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपील कि थी l असर छात्र-छात्राएं अपनी पिछली कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा सामग्री किताब,काफी,गाईड को पालक संघ के सदस्यों को दान करने लगे है l आज छात्र प्रियांशी भिलाला ने अपनी 9th की कॉपी,किताब, गाइड दान की जिससे जरूरतमंद को उस
सामग्री से लाभ मिले शिक्षा का हक उन सभी को है, सभी को शिक्षा मिलना चाहिए जिससे उनकी उन्नति,विकास की ओर हम आगे बढ़ सके सावित्रीबाई-ज्योति बा फुले, बाबा साहब अंबेडकर जैसे महापुरुषों ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जिससे हमारे दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़-लिखकर आज कलेक्टर
, डॉक्टर, इंजीनियर, जज, पटवारी, टीचर जैसे उच्च पदों पर पहुंचे हैं और अपना अधिकार जानकार उसके लिए कार्य कर रहे हैं, अपने समाज का नाम रोशन कर रहे हैं l ऐसे ही आरक्षित सीटों पर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, विधायक मंत्री सांसद और राष्ट्रपति तक बने है वो शिक्षा की ही देन है परंतु कुछ स्वार्थी नेता, अधिकारी कर्मचारी लोग भूल जाते हैं l
इंजीनियर जाटव के पालक महासंघ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला उपस्थिति रहे l उन्होंने उक्त छात्रा को धन्यवाद कहा एवं अपिल करते हुऐ कहा कि महंगाई के इस दौर में आप सब भी जरूरतमंदों को अपनी कॉपी, किताबे दान कर उनका भविष्य सुधर सकते हैं एवं उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा वह दान है जितना बाटोगे उतनी पड़ेगी l