छतरपुर मध्यप्रदेश रोजगार

छतरपुर। युवा इंटर्न ( जन सेवा मित्र ) व CMO फैलो बनकर सवारेंगे भविष्य ।

कबीर मिशन समाचार
रिपोर्टर अजीम खान बक्सवाहा ब्लॉक , छतरपुर (म. प्र.)।

मध्यप्रदेश में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 4000 से भी अधिक सीए इंटर्न नियुक्त किए गए हैं जिन्हें जनसेवा मित्र का नाम दिया गया ।
जनसेवा मित्रों की कार्यकाल अवधि 6 माह है तथा अच्छे परफॉर्मेंस पर 12 माह की जाएगी जन सेवा मित्र योजना में 18 से 29 वर्ष के युवाओं की नियुक्ति की गई है ।
बक्सवाहा ब्लॉक से जनसेवा मित्र हेतु 13 छात्रों का चयन हुआ है जिसमें मुख्य रूप से हनुमत सिंह लोधी, सोनू अहिरवार , खुशबू मिश्रा , राहुल चढ़ार , भगवत सिंह यादव , नीरज अहिरवार , सौरभ रजक, आसिक खान आदि है।


सीएम शिवराज सिंह चौहान चौहान ने 4000 युवाओं को नियुक्ति पत्र ,12 महीने की इंटर्नशिप, हर महीने 10000 की फेलोशिप दी है । जनसेवा मित्रों के प्रत्येक छात्र को तीन से चार पंचायत आवंटित की जाएगी तथा छात्र का यह दायित्व रहेगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

About The Author

Related posts