कबीर मिशन पत्रकार (नटेरन)
भूपत जाटव
मो.8959979913
अशोकनगर – ग्राम खेड़ा काशीराम में भैरव बाबा स्थान पर जाटव समाज समारोह में माननीय विधायक महोदय द्वारा भैरव बाबा की पूजा अर्चना की और कन्या भोज भी करवाया गया। लोगों के साथ में कीर्तन का आनंद उठाया ।माननीय विधायक महोदय जी ने और कन्याओं को अपने हाथों से भोजन करवाया था। भैरव बाबा के स्थान पर हो रहा है निर्माण कार्यों का जायजा लिया जिसमें सभी ग्रामवासी साथ में रहे भैरव जी स्थान ग्राम खैजडा कांशीराम में नव निर्माण कार्यों के लिए एक भव्य कार्यक्रम किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण योगदान विधायक महोदय का रहा है। और भूमिका जाटव समाज कि रही है और इस कार्यक्रम में विधायक महोदय द्वारा ग्रामीण जनों की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। निर्माण कार्य के लिए भैरव बाबा का एक भव्य मंदिर निर्माण का किया जाएगा।
अशोकनगर मेन रोड हाईवे से ग्राम मियां खेड़ी से होकर ग्राम खेड़ा काशीराम ग्राम मुडरा खेड़ा ग्राम तनेजा सिलवाय खजूरी का रोड निर्माण किया जाएगा। विधायक महोदय द्वारा मांगलिक भवन एवं भैरव बाबा स्थान पर तार फेंसिंग पौधारोपण कराया जाएगा। महोदय द्वारा एक अहम सूचना दी गई और बताया गया आने वाले टाइम में मई के महीने में विशाल जाटव समाज सम्मेलन व्यवहार स्थान पर किया जायेगा। जिसमें संसद क्षेत्र के सभी जाटव समाज लोगों बुलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक महोदय द्वारा बताया गया है मई के छठ पावन अवसर पर विशाल भंडारा कन्या भोज और शादियां कराई जाएंगी । इसमें कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक मा श्रीरूद्र प्रताप सिंह कागपुर से पूर्व सरपंच श्रीशिवराम जाटव जी नटेरन जनपद अध्यक्ष श्रीयशपाल रघुवंशी और ताजखजुरी सरपंच सचिव सहायक सचिव सीओ तमाम लोग मौजूद रहे पूर्व सरपंच श्रीगिरधारी लाल श्रीमंटू रैकवार श्रीरामस्वरूप जाटव नरपत सिंह जाटव श्रीबद्री प्रसाद जाटव अमानसिंह जाटव श्रीमहेश जाटव तमाम ग्रामवासी दूर दूर से आए सभी भक्तगण मौजूद रहे।