भोपाल

भोपाल में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने दिया

प्रशिक्षण पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय निगरानी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

भोपाल : 

प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के अंतर्गत आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में आज मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने पुलिस अधिकारियों (राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक पुलिस विभाग के 65 हजार से अधिक अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रत्येक निर्वाचन नई परिस्थितियों एवं नई चुनौतियों के साथ एक नया निर्वाचन होता है। प्रशिक्षण से निर्वाचन कार्य बेहतर तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलती है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिम बंगाल श्री आरिज ऑफताब और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तमिलनाडु श्री थिरू सत्यव्रत साहू ने पुलिस अधिकारियों (राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स) को कानून व्यवस्था, निर्वाचन व्यय निगरानी, वल्नरेबिलिटी मैपिंग सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं निर्वाचन व्यय निगरानी के राज्य नोडल अधिकारी श्री योगेश देशमुख, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक एवं नोडल अधिकारी सीआरपीएफ श्री पवन शर्मा सहित पुलिस विभाग के सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Related posts