भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, क्या आमला का टिकट बदलेगी कांग्रेस?

भोपाल। लम्बे समय से अपने इस्तीफे के लिए संघर्ष कर रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को आखिरकार जीत हासिल हुई और आज उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है। निशा बांगरे जी बैतूल जिले की आमला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बहुत पहले से ही मन बना चुकी थी और इसलिए वे तीन महीने पहले से ही इस बात की घोषणा कर चुकी थी लेकिन अपने पद से इस्तीफा मंजूर होना बड़ा रोड़ा बन गया था। इसके लिए निशा बांगरे जी ने आमला से लेकर भोपाल तक पैदल न्याय यात्रा निकाली, गिरफ्तार हुई यह तक भोपाल में उनके साथ बदसलूकी की गई।

परंतु श्रीमती बांगरे ने हार नहीं मानी और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिया। उनके इस इस्तीफे पर कल प्रशासन को फैसला देना था लेकिन देर रात तक कोई फैसला नहीं किया गया। वहीं कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट को निशा बांगरे जी के लिए सुरक्षित रखा था और देर शाम तक कांग्रेस ने भी आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

अब कांग्रेस के लिए फिर एक समस्या खड़ी हो गई है। इधर प्रत्याशी घोषित कर दिया और उधर इसके तुरंत बाद ही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। अब खबर यह है कि कांग्रेस पार्टी आमला विधानसभा सीट से क्या अपना उम्मीदवार मनोज मालवे को हटाकर निशा बांगरे जी को खड़ा करेगी या मनोज मालवे ही उम्मीदवार बने रहेंगे?

About The Author

Related posts