उत्तरप्रदेश दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश समाज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने नवरात्रि पर माँ रतनगढ़ माता मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने नवरात्रि पर माँ रतनगढ़ माता मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में बुधवार को नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी होने के कारण माँ रतनगढ़ मंदिर पर श्रृद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मेले की व्यवस्था का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने बारीकी से जायजा लिया।

जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्री माकिन द्वारा सौंपे गए दायित्वों को देखा। निरीक्षण के दौरान माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर जिला स्तरीय विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सेवढ़ा एसडीएम आलोक अवस्थी, तहसीलदार आदि अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई, पानी के टेंकरों की व्यवस्था एवं श्रृद्धालओं के बैठने की व्यवस्था, पंखे, कूलर, बिजली, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, गोताखोर, अस्थाई टॉयलेट, पार्किग व्यवस्था तथा पर्याप्त कानून व्यवस्था देखी। उन्होंने सीसीटीव्ही एवं हर व्यवस्था की मॉनीटरिंग आदि की भी जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया

About The Author

Related posts