परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए
कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा, 20 जनवरी। जिले में आगर-उज्जैन मार्ग पर आज राधास्वामी सत्संग के समीप कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज आगर-उज्जैन मार्ग पर सड़क दुर्घटना में वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की असामयिक मौत का समाचार अत्यंत ही दुखद है,
उन्होंने ईश्वर दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने तथा दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया है।