आगर-मालवा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअली संवाद किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअली संवाद किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का सफल आयोजन हो

कबीर मीशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 15 दिसम्बर/ केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में 16 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को जिलों के जनप्रतिनिधियों से वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदीजी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। जनप्रतिनिधिगण यात्रा में सहभागी बनकर, केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान ने मुख्यमंत्री जी से संवाद कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी देकर सफल आयोजन हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, जनप्रतिनिधि श्री भैरूसिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी वीसी रूम में उपस्थित रहें।

About The Author

Related posts