कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट 9691163969।
सीहोर। मंगलवार को ही बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी हुई फसल और खेतों में काटने के बाद रखी हुई गेहूं चने की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने सरकार से तत्काल नुकसान का सर्वे करने और पर्याप्त मुआवजा बिमा धन किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है।
श्री बैरागी ने कहा जिन किसानों के खेतों में फसल कटी हुई पड़ी हुई थी वह गिली होने के कारण, सड़न और दागी होगी और खड़ी हुई फ़सल आड़ी गिरने से उत्पादन बहुत कम होगा,चना मसुर सरसों आदि फ़सल प्राकृतिक आवदा से नष्ट फ़सल के कारण प्रदेश सहित जिले भर के किसानों के सामने महा संकट पैदा हुआ है।
श्री बैरागी मुख्यमंत्री से मांगा करते हुए कहा कि, किसानों को उनकी उपज का न्युनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा था, उपर से ओला, बेमौसम बरसात से फ़सल बर्बाद हो ने के कारण किसान महसंकट की स्थिति में है, हम मांग करते हैं सरकार राजस्व अधिनियम 6/4 के अंतर्गत तत्काल सरबे का आदेश दे और प्रभावी कदम उठा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और प्रधानमंत्री फ़सल बीमा से जोड़ कर किसानों को बिमा दिलाया जावे, समय रहते हुए किसानों के खेतों और फ़सल का सर्वे कर मुआवजा नहीं दिया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने को विश्व होगा ।