उत्तरप्रदेश समाज

कुशीनगर।चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही मां धर्मसमधा देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

संवाददाता योगेश गोविंदराव

कुशीनगर/कप्तानगंज। चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन रामकोला नगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित प्रसिद्ध धर्मसमधा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्तों ने देवी मां के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। यह क्रम दिनभर चलता रहा। मंदिर परिसर मे घंटों की आवाज से गूंजता रहा।

धर्मसमधा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां वर्ष भर श्रद्धालु पूजन अर्चन करने को आते रहते हैं । लेकिन दोनो नवरात्रि का विशेष महत्व है।इस नवरात्रि में मंदिर पहले छोटे रूप में था अब भव्य रूप में निर्मित हो गया है । आज मंदिर के चारों तरफ विशालकाय बरामदा में बैठकर लोग पूजा अर्चना किये। बहुत से श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह की परिक्रमा भी किये।

नवरात्र पर्व से शुरू होने से पहले ही मंदिर के गर्भ गृह को सजा दिया गया । मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है । शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन रामकोला नगर से लेकर दूर दराज गांवों से भी लोग माता भगवती के दर्शन करने आते है आज नवरात्रि के प्रथम दिन पौ फटते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।

श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ मंदिर में पहुंचकर मां को चुनरी ,नारियल, प्रसाद चढ़ाते देखे गए । मंदिर में प्रवेश द्वार के बाहर सीढ़ियो के पास बने एक नियत स्थान पर भक्तगण कपूर और अगरबत्तियां जलाए। यह क्रम दिन भर चलता रहा जिसमें मंदिर के महंत लालमन तिवारी और राजू तिवारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts