उत्तरप्रदेश शिक्षा

जेपी इंटर कॉलेज में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/ कप्तानगंज में आज दिनांक 14 अक्टूबर को कप्तानगंज नगर स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल 323 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल तैयार कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय,रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड, कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गौड़ सहित शिक्षा जगत से जुड़े हुए अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित रहे।

आगंतुक सभी अतिथियों का विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद और विशंभर प्रसाद के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आज के बाल वैज्ञानिक कला के महान वैज्ञानिक के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि छात्र हमारे देश के भविष्य होते हैं आज के बच्चों की तकनीकी शिक्षा और कौशल को मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा। खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय और गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विज्ञान और विज्ञान के सुरक्षित भविष्य पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित विशाल रंगोली का निर्माण किया जिसका अवलोकन कर आगंतुक अतिथियों ने विद्यार्थियों कि सराहना की ।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, कुलगीत, लोक परंपरा से जुड़े हुए कजरी पर आधारित नृत्य सहित अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुतीकरण करने वाले विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से आंचल, मधु, खुशी अनन्या ,अंजलि, जाहिदा, देवानंद दीपशिखा, प्रियंका, सोनम, रितिका, नंदिनी सहित अनेक विद्यार्थी रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के समापन के पूर्व सभी 323 बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित गया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर अनूप सिंह ,डॉक्टर चंदन कुमार गौंड, तथा अफरोज आलम रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयराज सिंह, मोहम्मद मुस्ताक, अजय खेतान, उपेंद्र ,अवधेश, रणजीत सिंह, सगीर अहमद ,आशुतोष मिश्रा, रविंद्र ,सुरेंद्र मनोज गोविन्द राव उर्फ लल्लन जी, ज्ञानवर्धन गोविन्द राव उर्फ ज्ञानी जी, रामदास शर्मा, प्रेम नारायण पांडेय, जोखू शर्मा, अशोक मल्ल, जय सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts