कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिण्ड
नगर परिषद मालनपुर के वार्ड नम्बर 14में स्थित एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय द्वारा शहर कि स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर कार्य कर रही गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के CSR एवं नगर परिषद कि सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के निर्देशन में आज रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली को विद्यालय के हेड मास्टर श्री अजब सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली शासकीय एकीकृतकन्या माध्यमिक विद्यालय से प्राथमिक स्वस्थय के सामने से होते हुऐ।
मनोहर होटल के पास से होते हुऐ मेन रोड से मंडी पहुँची एवं मंडी से होते हुऐ आर के मेमोरियल स्कूल के सामने से होते हुऐ एकीकृत शासकीय कन्या विद्यालय तक निकाली गयी जिसमें बच्चों के द्वारा…. स्वच्छ मालनपुर स्वस्थ मालनपुर एवं… हम सब ने यह ठाना है शहर को स्वच्छ बनाना है,
जैसे नारे लगाते हुऐ समुदाय के लोगों तक जल संरक्षण एवं स्वच्छता का सन्देश देते हुऐ शहर कि स्वच्छता में सहयोग देने।
एवं गन्दगी से निजात पाने के लिए सन्देश दिया गया इस रैली में पुलिस बल 100 नम्बर गाड़ी साथ साथ चलते हुऐ रैली
को सुरक्षित सम्पन्न कराने में सहयोग किया फीडबैक फाउंडेशन द्वारा नारों से सजे फ्लैक कार्ड व वैनर बच्चों के हाथों में देकर सुसज्जित एवं जागरूकता गतिविधियों में सहयोगी बनाया इस रैली में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग मिला|
यह भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
यह भी जाने – यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy