मुरैना/पोरसा। नगर में स्वच्छता लाने के लिए।लोगों को जागरूक करने के लिए एम नगर पालिका परिषद के सीएमओ अमजद गनी के निर्देशन पर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर स्वच्छता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ रेस्ट हाउस पर वाहनों के पूजन के साथ किया गया।
वाहनों का पूजन बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने किया वहीं पर मंत्र पंडित संदीप उपाध्याय पंडित राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से पढ़ें।नगर पालिका परिषद पोरसा के द्वारा 3 फायर बिग्रेड, 6 टाटा टिपर गाड़ी ,एक जेसीबी गाड़ी, एक डम्फर गाड़ी,तीन ट्रैक्टर ,एक मठ पंप ट्रैक्टर ,के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई जो रेस्ट हाउस से शुरू हुई।
जो अंबाह रोड डीजल पंप तक पहुंची।वहां से जोटई रोड बाईपास होते हुए अटेर रोड, अटेर रोड से साधू सिंह चौराहे पर आई वहां से लौट गए रेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। रैली में सबसे आगे पुलिस की गाड़ी चल रही थी।रैली को नगर मंडल अध्यक्ष ने पूजन कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, संदीप उपाध्याय, शिवराज सिंह तोमर, राजीव शर्मा, अविनाश सिंह तोमर ,योगेश शर्मा ,पवन शर्मा ,मनोज बाल्मीकि स्वक्षता निरीक्षक,भूपेंद्र तोमर ,बॉबी सिंह तोमर ,संतोष सिंह तोमर , गौतम सिंह, देवेन्द्र करोसिया, धर्मवीर सिंह, गुड्डू सिंह जादौन,आदि नगर पालिका कर्मचारी भी उपस्थित रहे।रैली के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की गई लोगों को समझाया गया कि कचरा सड़क पर ना फेंका जाए कचरा कूड़ेदान में ही डाला जावे।