आगर-मालवा मध्यप्रदेश

राजगढ़ जिले के ग्राम खुबानपुरा में पखवाड़े के रूप मे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई शबरी जयंती,साथ में चल समारोह निकाला गया।

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला

आज ग्राम खुबानपुरा तहसील जिरापुर जिला राजगढ़ मे बड़े ही धूमधाम के साथ मां शबरी जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंतिम मुजाल्दे जी पधारे उनके साथ में जयस प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह बिंदल, जयस प्रदेश सचिव गेंदालाल जी रंणधा, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह भिलाला, प्रदेश सदस्य भला मोरी जी, आगर जिला अध्यक्ष रामेश्वर मंडलोई, शाजापुर जिला अध्यक्ष सुनील भिलाला, उर्मिला भिलाला नारी शक्ति जिला अध्यक्ष आगर, जयस जिला प्रभारी मुकेश पंडा राजगढ़, म.प्र. आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष राजगढ़ विष्णु प्रसाद भिलाला, जयस जिला अध्यक्ष कैलाश एडवोकेट, भील-भिलाला समाज युथ जिला अध्यक्ष अमृत भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद, जिला सचिव गोवर्धन लाल, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जी आधी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जयस जिला राजगढ़ कार्यकारिणी अध्यक्ष कमल कटारे ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि नवधा भक्ति की देवी माँ शबरी एवं आदिवासी योद्धा टंट्या मामा, बिरसा मुंडा, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर आरती माल्यार्पण कर रैली के रूप में आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ सिंह भिलाला के निज निवास से ढ़ोल नागाडे के रूप मे रैली निकाली गई जोकि मऊ, उड़ानखेड़ी सरेडी, पचोर, खुजनेर, रसूलपुरा, संडावता, छापीहैडा, झाडमऊ होते हुए कार्यक्रम स्थल खुमानपुरा पहुंची, रास्ते पर जगह-जगह रेली का स्वागत फूल माला एवं अतिथियों का स्वागत साफा बांध कर किया गया l
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शबरी की पूजा अर्चना की एवं आदिवासी महापुरुषों के ऊपर माल्यार्पण कर उनकी पूजा की गई।
मुख्य अतिथि जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजल्दे नें मंच के माध्यम से अपने उद्बोधन मे कहा की साथियों लोहा गर्म है हथोड़ा मरने की देर हैं आज जयस संगठन मध्य प्रदेश में बहुत बड़ा संगठन बन कर ऊभर रहा हैं यह सब आप सभी की मेहनत और लगन का परिणाम हैं जिसने की दोनों पार्टीओ की नींद उड़ा दी हैं उन्होंने पत्रकार वार्ता में दो टूक कहाँ की सरकार हमारे लोगों पर अन्य अत्याचार करना बंद कर दे नहीं तो जयस संगठन पुरे मध्य प्रदेश में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की रहेगी, इसके बाद गेंदालाल रंणधा ने समाज मे फैली हुई कुर्तियों, शराबबंदी आदि पर विशेष जोर दिया साथ ही शिक्षा, रोजगार, बेटी पढ़ाओ एवं समाज को जागरूक करो पर विशेष जोर दिया l

About The Author

Related posts