उज्जैन, विरेन्द्र सिसोदिया
कबीर मिशन समाचार पत्र
पटवारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में की गई। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा भी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर यहां अभ्यर्थियों के दस्तावेज के सत्यापन प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने सत्यापन के लिए गठित दलों से जिले में आवंटित अभ्यर्थियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने गठित दलों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का पूरी गंभीरता के साथ सत्यापन किया जाए।
दस्तावेजों के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं भी रैंडमली अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस का भी अवलोकन कर यहां अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।