उत्तरप्रदेश

मन्नतें पूरा होने पर मुस्लिम समुदाय की महिला ने हिंदू रीति रिवाज से अपने बच्चे का कराया मुंडन।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी एक मुस्लिम परिवार मन्नत पूरी होने पर आज मां धर्म समधा देवी के मन्दिर में अपने बेटे का मुंडन संस्कार 10 साल बाद घर की स्थिति खराब होने के कारण कराया एकता और सौहार्द दिखाया है। साथ धर्म के ठेकेदारों को आइना दिखाते हुए गंगा जमुनी तहजीब पेश की है।
रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी मुस्लिम परिवार के मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा 11 वर्ष पूर्व नवरात्रि में नंगे पांव आकर मां धर्मसमधा मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगें की यदि उन्हें पुत्र की प्राप्ति होगी तो वे अपने बेटे का मुंडन संस्कार धर्म समधा मन्दिर में करायेगें।

मनौती पूर्ण होने पर आज सोमवार को गाजे बाजे के साथ धर्मसमधा मन्दिर में पहुंचकर अपने बेटे सलमान का हिन्दू रीति- रिवाजों से पूजा अर्चना करके और माता जी को हलवा पूरी चढ़ाकर मुंडन संस्कार कराया। सलमान के माता पिता ने बताया धर्मसमधा देवी माता के के आशीर्वाद से मेरे बेटे का जन्म हुआ। सोमवार को हम लोग मुंडन कराकर मन्नत उतारने आए थे।’
जिसमें मौके पर मौजूद रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, प्रदीप जयसवाल राम प्रसाद जयसवाल, भाजपा चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, नंदलाल गौड़, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts