हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को मा० विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष पड़रौना ने रवानाकिया।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पड़रौना में आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बी०आर०सी०) पडरौना, कुशीनगर से स्कूली बच्चो की जनजागरूकता रैली
को मा० सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं मा० नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जयसवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूली बच्चे साफ-सफाई एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जन-जागरुकता अभियान के उद्देश्य के नारों की तख्तियां ले कर रैली मे आगे बढ़ रहे
थे जिन पर जन-जागरूकता के नारे (बुखार में देरी-पड़ेगी भारी, सुकर मच्छर गंदा पानी- *चुहा, मच्छर और छछुन्दर आने ना दो घर के अन्दर, हम सबने ठाना है-संचारी रोग भगाना है) प्रदर्शित किये गये थे। रैली विद्यालय प्रांगण से शहर कोतवाली चौराहा होते हुऐ
पुनः वापस विद्यालय प्रांगण में आकर स्वास्थ्य शिक्षा देकर समाप्त हुई।संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान (दिनांक *01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक) का मुख्य उद्देश्य दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सहित जल जनित रोगों
एवं हीट वेब से बचाव हेतु सघन अंतर्विभागीय गतिविधियां सम्पादित करनी है। इस अभियान से जुडे 12 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसमें पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां, साफ-
सफाई, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सहित वेक्टर नियंत्रण हेतु लार्वीसाईड का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य किया जायेगा। जबकि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई
कचरा निस्तारण नालियों की सफाई शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सहित वेक्टर नियंत्रण हेतु लार्वीसाईड का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य किया जायेगा। सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी हाई रिस्क क्षेत्रों की सूची वाले गावों /
मुहल्लों में अपनी अंतर्विभागीय गतिविधि सघनता के साथ सम्पादित करेंगी।दस्तक अभियान (दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक) के अन्तर्गत आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री, घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों एवं बुखार, टी०बी० कुष्ठ, कालाजार, कुपोषित बच्चों की सूची, आभा आई०डी०
का सृजन, लू से बचाव हेतु आवश्यक उपायों, स्वच्छ पेय जल के उपयोग के साथ मच्छर जनित रोगों एवं जल जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी व 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चें एवं संदिग्ध टी०बी० रोगयों के घर पर स्टिकर लगायेंगी व संचारी रोगों
से बचाव हेतु जन-जागरुकता फैलाने का कार्य करेंगी। दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचारी रोग के अन्तर्गत जनपद के 12 संबंधित विभाग आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायेंगे ।
इस रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अल्पना रानी गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य एवं जनपद के समस्त संबंधित अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्था डब्ल्यू०एच०ओ० / युनीसेफ के जिला प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे।