मंदसौर

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपमान मामले मे प्रकरण दर्ज नहीं होने सहित ललित चंदेल कांग्रेस नेता पर बिना जाँच ओर ठोस सबूत के प्रकरण दर्ज के मामले को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता आयोजित की गई

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर 7489163919

गरोठ कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारो को वर्तमान मे चल रहे मामले से अवगत कराया ओर निष्पक्ष समाचार प्रेषित कर जनता के सामने सच झूठ लाने के लिए कहा. रिंकेश डपकरा ओर ललित चंदेल ने बताया की राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले को दबाने के लिए भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने ललित चंदेल पर झूठी fri दर्ज करवाकर दबाव बनाने की कोशिस की गई भाजपा सरकार के दबाव मे पुलिस जिसने तिरंगे के अपमान मे सात दिवस मे भी प्रकरण दर्ज नहीं किया ललित चंदेल पर बिना गवाह सबूत ओर लोकेशन चेक किए बगैर मामला दर्ज किया इस पुरे मामले मे पुलिस एवं राजेश सेठिया की महत्वपूर्ण भूमिका दिख रही.कांग्रेस नेताओं ने भानपुरा रोड स्थित मंगलम होटल मे प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की भाजपा सरकार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया के मकान पर राष्ट्रीय ध्वज का तिरंगे अपमान मामला दबाया जा रहा ललित चंदेल पर छूटी fri दर्ज के पुलिस दबाव बना रही बिना जाँच पड़ताल ओर बयान के कुछ घंटो मे प्रकरण दर्ज कर लिया।

कांग्रेस द्वारा विगत सात दिनों से तरंगे के अपमान के मामले मे धरना दिया चक्का जाम किया उसके बाद भी पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले मे नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया पर प्रकरण दर्ज नहीं किया ओर भानपुरा मे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन ने उपस्थित होने के बावजूद भानपुरा रोड के आस पास की झूठी वारदात बताकर काली गाड़ी का हवाला देकर पुलिस ने भाजपा नेता ओर नप अध्यक्ष सेठिया के दबाव मे झूठी fri दर्ज करवाई. काली गाड़ी मे दो व्यक्ति बताए जबकि भानपुरा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मे काली गाड़ी मे रिंकेश डपकरा, ललित चंदेल, जीवन सांकला, भवानी संकर धाकड़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गाड़ी मे चार व्यक्ति थे।

भाजपा सत्ता सरकार के दबाव मे काली गाड़ी मे दो व्यक्ति बताकर कहानी बनाई ओर अपराधी ब्यक्ति के कहने पर झूठा प्रकरण दर्ज किया जिसकी जाँच ओर लोकेशन भी चेक नहीं की गई ओर मामला दर्ज किया ओर दबाव बनाया जा रहा

ललित चंदेल पर बिना किसी जाँच के प्रकरण दर्ज करना भाजपा की कूट रचित राजनीती जिससे साबित हो रहा की भाजपा सरकार के दबाव मे पुलिस प्रशासन काम कर रहा.एसडीओपी राजाराम धाकड़ से कांग्रेस पदाधिकारी ओर हम मिले उन्होंने कहा था की जाँच कर बयान लेंगे ओर निष्पक्ष जाँच की जाएगी लेकिन आज तक बयान नहीं लिए ओर जाँच भी नहीं हो पाई.प्रेस वार्ता मे उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा की पुलिस fri वापस नहीं लेगी तो घेराव किया जाएगा.प्रेस वार्ता मे कांग्रेस पदाधिकारी रिंकेस डपकरा जिला पंचायत सदस्य, शिवजी भानपुईया, ललित चंदेल पार्षद एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, करणसिंह मीणा सुभाष बागडी, रामेश्वर मीणा, वीरेंद्र हाडा, कमलेश शर्मा, ओम मीणा, शंकर ग्वाला, पार्षद गोपाल परिहार रईस कुरैसी काजू धनोतिया कांग्रेस नेता सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

About The Author

Related posts