देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति

आज रात तक जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

90 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम तय

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। तो दूसरी ओर पार्टी अब अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है।

इसी क्रम में आज एक बार फिर नई दिल्ली में कांग्रेस के CEC शुरू हो गई है। CEC की बैठक लगभग डेढ़ घंटे से जारी है CEC ये पहली बैठक है। आपको बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता वा​पसी के ​लिए CEC की बहुत ही बारीकी से बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि एक सीट के लिए तीन तीन बार सर्वें किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 90 नाम तकरीबन तय हो चुके है। ऐसा माना जा रहा है कि देर रात तक कोंग्रस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

About The Author

Related posts