उज्जैन देश-विदेश मध्यप्रदेश

उज्जैन के महाकाल ने उद्योगपति अंबानी के लिए बदले अपने नियम, पैसों के आगे भगवान भी अपने नियम बदल लेते हैं?

उज्जैनl गर्भगृह में प्रतिबंध के बाद भी देश के बड़े उद्योगपति ने किया बाबा महाकाल के दर्शनl

कबीर मिशन समाचार. उज्जैन, 07/10/2023

ऐसा होता गरीब और अमीर का फ़र्क कि भगवान के नियम भी बदल जाए। एक प्रकृति ही ऐसी है जो कुछ नहीं देखती है। समान रूप से सबको देती हैं। चाहे वो कोई भी हो, और वहीं सच्चा ईश्वर है। बाबा महाकाल पर हम सबकी श्रध्दा है। उज्जैन ही नहीं पुरे देश में महाकाल के भक्त हैं और सभी दर्शन के लिए आते हैं। इस खबर से कोई श्रध्दा को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई मकसद नहीं है।

हम इससे केवल इस बात से इस्तफाक रखते हैं कि जिस गर्भगृह में महिलाओं का प्रतिबंध है, मोबाइल का प्रतिबंध है, अंदर आकर ऐसे इत्मीनान से बैठकर पुजा पाठ करने का समय तक नहीं देते हैं आदि उन सवालों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है जो अन्य भक्तों के साथ होता है। और कहते हैं भक्त और भगवान में कोई फर्क नहीं होता है। बाकी सब राम की माया है।

आज शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी आज सुबह अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे l अनिल अंबानी उनकी पत्नी, बेटा और होने वाली बहू के साथ उन्होंने VIP बाबा महाकाल के दर्शन किएl

दर्शन के बाद मोबाइल से भी लिए फोटो ,जबकि मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा है , और महिलाओं का गर्भग्रह में आना प्रतिबंधित हैl फिर भी उद्योगपति अंबानी की पत्नी और होने वाली बहू गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कियाl वही महाकाल मंदिर समिति की ओर से अनिल अंबानी परिवार का स्वागत किया गया l

मतलब सारे नियम गरीबों के लिए अमीरों के लिए कोई नियम नहींl मंदिरों में भी VIP, नेता, उद्योगपति अंबानी जैसे लोगों के लिए कोई नियम नहीं l कोई आम आदमी अगर मोबाइल कैमरे से फोटो लेता है, तो उसका मोबाइल जप्त तक कर लिया जाता है l अत: प्रशासन को सभी श्रद्धालु अमीर हो या गरीब हो यह VIP गेट , VIP पास सभी बंद होना चाहिए, ताकि हर एक श्रद्धालु लाइन में लगकर भगवान के दर्शन करें l

About The Author

Related posts