राजगढ 04 अप्रैल, 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मोहन नागर का दौरा विकासखंड सांरगपुर जनपद के ग्राम भयाना एंव
नरसिंहगढ के बोडा नगर पंचायत में जल संवाद व श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता की। सांरगपुर विकासखंड के ग्राम भ्याना की ऐतिहासिक बावड़ी में मध्यप्रदेश शासन के प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल,
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेटवर्क, संगठन पदाधिकारियों व ग्रामवासियों के साथ श्रमदान कर बावड़ी की गाद निकाली गई। श्रमदान के पश्चात आयोजित जल चौपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी दी व आगामी तीन माह तक इस अभियान में जुटने का सभी से आह्वान किया। विकासखंड समन्वयक
श्री बद्रीलाल बामनिया, श्री जगदीश नागर, श्री कैलाश नागर, श्री सत्यनारायण वैष्णव, श्री रामलाल खटक, श्री रामलाल नागर, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री विनोद पाटीदार, श्री गिरीश सक्सेना, श्री धर्मेंद्र गुप्ता, श्री भगवान सिंह गुर्जर, श्री घनश्याम नागर एवं जनपद अध्यक्ष श्री देवनारायण नागर उपस्थित थे।
तदउपरांत आपने विकासखंड नरसिंहगढ के बोडा नगर पंचायत के ऐतिहासिक अंधेरियाबाग माता मंदिर में आयेाजित जल संवाद कार्यक्रम में भी सहभागिता की। साथ ही जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पंवार
, नगर पंचायत के सीएमओं श्री भगवान सिंह भिलाला उपस्थित थे। उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने अपने उदबोधन में कहा कि जिम्मेदार नागरिक अपना कर्तव्य निभाएंl नल में जल तभी आएगा जब धरती में जल जाएगाl हजारों वर्षों से धीरे-धीरे धरती के अंदर जल जमा हुआ है
, वह जल हमारा नहीं है हमारे पूर्वजों ने संचित किया हैl हम उस जल को खत्म कर रहे हैं, अब हमारा कर्तव्य बनता है, हमें जल संरक्षण करना होगाl वर्षा का जल जमीन के अंदर जाएगा तभी जल स्तर बढ़ेगा, उन्होंने आवाहन किया की समाज का हर
व्यक्ति जल संरचनाओं का संरक्षण करेंl मुख्य रूप से बावड़ी, तालाब, नदी का संरक्षण कर स्वच्छ करें l जिला समन्वय श्री प्रवीण सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम विकास प्रस्फूटन समितियां, सीएमसीएलडीपी के छात्र- छात्राएं, नवांकुर संस्था,
मेंटर्स अपनी कार्य योजना बनाकर विकासखंड नरसिंहगढ़ में समस्त जल स्रोतों की स्वच्छता साफ सफाई मानव श्रमदान कर समाज का अभियान बना देंl उपाध्यक्ष श्री नागर ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जल के संरक्षण पर शपथ दिलाई गई।
साथ ही अंधेरिया बाग त्रिवेणी घाट नदी पर सभी के द्वारा 1 घंटे का श्रमदान भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश राजपूत एवं आभार ब्लॉक समन्वयक श्री खजान सिंह ठाकुर द्वारा किया गया l।