किसान- खेतीबाड़ी क्राइम दतिया रोजगार स्वास्थ

जिलें में खाद्य पदार्थो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट

दतिया // कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में विगत दिवस सोमवार को अग्रसेन फूड प्रोडक्ट से बेसन, सोयाबीन और मैदा, रवा, बूदी, आलू भूजिया के एक-एक सेम्पल लिये गये। वही पीताम्ब्रा इन्टरप्राईजेज से सोयाबीन तेल, वही बागेश्वर सरकार दूध डेयरी से दूध के नमूने लिये गये,

नमूना संग्रह कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।कलेक्टर माकिन ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिये अभियान को और तेज करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह काम नियमित रूप से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। बता दे खाद सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना के द्वारा सेवड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया गया l जिसमें ओम किराना इंदरगढ़ से हल्दी और धनिया पाउडर,ऑयल मोर किराना से काबली चना,लाल चिली पाउडर, शक्कर,राइस राठौर ट्रेडर्स से सोयाबीन बड़ी,छोला साबूदाने, मास्टर ऑयल के सैंपल टेस्टिंग के लिए संग्रहित किए गए।

About The Author

Related posts