सर्चिंग कार्य के तहत नपा अमले ने जप्त की 22 विद्युत जल मोटर
आष्टा। नगरपालिका द्वारा नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की दृष्टि से नदी के दोनों ओर व्यवस्थित घाट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नपा के तकनीकी अधिकारी उपयंत्री पी.के. साहू के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पार्वती नदी पर बनने वाले घाटों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर स्वयं की मौजूदगी में कार्य करवाना सुनिश्चित करें। घाटों का निर्माण नगर के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण कार्यो में से एक है।
साथ ही रामपुरा डेम से नगर के नागरिकों के लिए छुड़वाए गए पानी की जानकारी ली और कहा कि रामपुरा डेम से आष्टा नगर के नागरिकों के लिए एक सप्ताह पूर्व पेयजल हेतु पानी छुड़वाया गया है, किंतु पार्वती नदी से लगे ग्रामों के ग्रामीणजन अवैध रूप से विद्युत जल मोटर डालकर पानी की चोरी की जा रही है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने नपा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों की टीम गठित कर रात्रिकालीन सर्चिंग कार्य हेतु भेजकर पानी की चोरी होने से रोके। वहीं श्री मेवाड़ा ने ग्रामीणजनों से अपील करते हुए कहा कि नगर के लिए छुड़वाए गए पानी को रोके नही, अगर नपा के
सर्चिंग दल द्वारा अवैध रूप से विद्युत मोटर डालकर पानी की चोरी करते पाए जाने पर जल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा जप्त विद्युत मोटरों को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नपा कर्मचारियों को दिए निर्देश के फलस्वरूप सर्चिंग टीम गठित की गई
और उनके द्वारा सर्चिंग कार्य के तहत लगभग 22 विद्युत जल मोटरें जो अवैध रूप से नदी में डालकर ग्रामीणजनों द्वारा पानी की चोरी की जा रही थी, उन्हें जप्त किया गया है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ उपयंत्री पी.के. साहू, पंप अटेंडेंट कैलाश बागवान, प्रहलादसिंह वर्मा मौजूद थे।