किसान- खेतीबाड़ी दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

मोदी भाजपा सरकार की तानाशाही के विरोध में किसानो के उत्पीड़न में एक दिवसीय धरना

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया/जिला कांग्रेस कमेटी के तब्याधान में 11 मार्च को मंडी कमेटी के सामने प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय किसानों पर भाजपा मोदी सरकार के द्वारा हिटलर शाही तानाशाही का रूद्धरूप धारण कर किसानों के साथ अत्याचार अन्याय किया जा रहा है किसानो से फसलों के मिनिमम समर्थन मूल्य का वादा किया था लेकिन भाजपा सरकार किसानों से वादा खिलाफी कर उनकी मांगों का विरोध कर आंदोलन को कुचलना चाहती है किसानों के आंदोलन में जायज मांगों के रास्ते में कीले ठोकी जा रही है बैरिकेड लगाकर अन्याय कर रही है इसी प्रकार वर्तमान समय में दतिया जिले में प्राकृतिक आपदा के चलते जिले में जगह जगह ओलावृष्टि अतिवृष्टि हो गई है जिससे हजारों किसानों की फसले नष्ट हो गई है

इसलिए आज किसानों के समर्थन में ओलावृष्टि अतिवृष्टि में हुई फसलों के नुकसान का उपयुक्त जायज मुआवजा दिलाने के लिए धरना आदि दिया गया है जिसमें अवधेश नायक ने किसानों को उचित मुआवजा की मांग की तथा जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार पर *चिंता व्यक्त की।कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन शर्मा ने किया आभार बी के नामदेव ने किया, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर, विधायक राजेंद्र भारती, अवधेश नायक सतेंद्र खरे, शंभू गोस्वामी, संगठन मंत्री सुरेश झा, अशोक दांगी बगदा, अजय शुक्ला, पुष्पराज सिंह राजपूत,

अशोक दांगी बागदा, सनत दुवे, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव दतिया, मुईन कुरैशी, बीके नामदेव, गुड्डी जाटव, पुष्पराज राजपूत, पूनम रावत, राधा बल्लभ सरवरिया, सी एल बौद्ध, जसवंत सिंह बघेल, डॉ राकेश खरे, रिकू यादव, रामदास उत्साही, अनिल राज श्रीवास्तव, राघवेंद्र जादौन, धर्मेंद्र चौबे, सीताराम, माखन लाल, अमरीश बाल्मीक, मुकुल श्रीवास्तव, गोलू सिंह कोरव,पवन अहिरवार, प्रेम नारायण कुशवाहा, महावीर प्रसाद खरे, इस्तियाक अहमद, कृष्णा कुमार यादव, मोहन श्रीवास्तव जाकिर मंसूरी, मुन्ना लाल कुशवाहा, भवानी सिंह, रमेश प्रजापति, मुरली गौत्तम, वनमाली दांगी, शहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी प्रिंस बाल्मीक आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे l

About The Author

Related posts