उत्तरप्रदेश

रामकोला शारदीय नवरात्रि में धर्म समधा देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का भीड़

मां धर्म समधा देवी सच्चे मन से मांगे मुरादे पूरी करती है।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला में आज दिनांक 15 अक्टूबर दिन रविवार को शारदीय नवरात्र के आश्विन शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप में रही। मां धर्म समधा मंदिर पर नगर से लेकर गांव तक के लोगों ने माथा टेकने के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही साथ ही मंदिर परिसर के अंतर्गत में लोगों ने लाइन में रहकर। अगरबत्ती कपुर चुदरी नारियल पूजा अर्चना के लिए लेकर अपनी बारी आने के लिए लोगों ने इंतजार कर रहे।

नवरात्र पर मां धर्म समधा देवी के दरबार में सच्चे मन से मांगे हुए मुरादे पूरी करती है मां धर्म समधा मंदिर में अपनी हाजिरी दर्ज कराने के लिए नारियल चुनरी कपूर आदि हाथ में लिए पूरी श्रद्धा के साथ भक्तों की भारी भीड़ में अपने बारी का इंतजार लोग करते रहे सुबह से ही भक्त मां के दरबार में नारियल चुनरी लेकर अपने मनोकामना पूरा करती है।

माता के दरबार में पूरे दिन भीड़ लगी रही और मंदिर के परिसर में घंटे की आवाज गुजती रही इस नवरात्र में भक्तों की हाजिरी मां धर्म समधा मंदिर में लगाने आते हैं आज रविवार को आश्विन शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप में पूजा आराधना और उपासना के पवित्र पर पूरे विधि विधान से घर-घर कलश स्थापना किया जाता है शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते ही पूरा क्षेत्र पूजा आराधना के साथ भक्ति में रंग में नजर आ जाता है। रामकोला के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts