उत्तरप्रदेश क्राइम रोजगार

कुशीनगर नगर पालिका के सफाई कर्मी ने मारने पीटने का लगाया आरोप।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर कसया नगरपालिका परिषद के वार्ड सं. 20 शहीद भगत सिंह नगर में नगर पालिका सफाई कर्मी क़ो कुछ स्थानीय लोगो द्वारा सफाई का विरोध करते हुए बुरी तरह मारा पीटा गया l उक्त घटना क़ो लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल व ईओ नगरपालिका शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सभासद सहित सैकड़ो पालिका कर्मियों ने थाने पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया l

मिली जानकारी के अनुसार पालिका सफाई कर्मी निज़ाम अंसारी पुत्र मोहरम अंसारी निवासी वार्ड न. 21 महंथ अवैधनाथ नगर ( डुमरी) गुरुवार दोपहर क़ो वार्ड न.20 शहीद भगत सिंह नगर में अपनी सफाई कर्मी टीम के साथ सफाई कर रहें थे, कि इसी बीच स्थानीय निवासी राम नरेश व रमेश पुत्र गण पारस और अंकित पुत्र रमेश ने उक्त जगह की सफाई का विरोध करते हुए लाठी -डंडे और लात मुक्के से बुरी तरह मारा- पीटा, और भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिए l पीड़ित सफाई कर्मी ने थाने में दिए तहरीर में कहा है l पीड़ित ने आगे कहा है कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि हम स्कूल, खलिहान की जमीन पर हम कुछ भी करें, रोका या अतिक्रमण हटाया तो जानसे मार देंगे l

उक्त घटना क़ो लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और ईओ के नेतृत्व में सभासद व सैकड़ो नगरपालिका कर्मी थाने पहुंच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया l इस दौरान थानाध्यक्ष की मौजूदगी न होने के कारण मौजूद पुलिस कर्मियों ने तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया l इस मौके पर सभासद राजेश मद्धेशिया, सभासद अमेरिकन सिंह, प्रभुनाथ सिंह,सभासद प्रकाश चंद्र भारती, अजेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यादव ,अशोक सिंह पूर्व छात्र संघ महामंत्री, गिरजेश सिंह, नगरपालिका कर्मी श्रवण तिवारी, सफाई नायक सुप्रवाइजर राजेश रावत, रितेश शर्मा, विट्टू चौरसिया, पिंकू, टिंकू, कामोद तिवारी, विक्की रावत, गोपाल रावत आदि सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मी मौजूद रहेl

About The Author

Related posts