दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024,अंतर्गत, कल दिनांक 21/09/2024 को साइकिल/बाइक रैली का आयोजन। सुबह प्रात 8.00 से स्टेडियम ग्राउंड दतिया से किया जावेगा। कलेक्टर दतिया संदीप माकिन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कि वे अपने-अपने विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ निर्धारित समय पर बाइक/ साइकिल के साथ उपस्थित। होवे,साथ ही सभी नागरिकों, खेल प्रेमियों, स्वयं सेवी संस्थाएं, के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है। की वे भी अधिक से अधिक संख्या में, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित रैली में भाग लेवे।