मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार
पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम समुदा निवासी लोकतंत्र सेनानी, आर एस एस के बरिष्ठ कार्यकर्ता हंसराज
निषाद का 80 वर्ष की आयु में गुरुवार क़ो निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन पुत्रों आशुतोष निषाद कुंदन (45 वर्ष), प्रतीश निषाद (43 वर्ष), और सतीश निषाद (40 वर्ष) को छोड़ गए हैं। हंसराज निषाद का जन्म 24 जनवरी 1945 को हुआ था। 1 जनवरी 1976 को उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज उठाते हुए जेल भी यात्रा की थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। मौके पर रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद, गौरी बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद,
ओमप्रकाश सिंह (जिला महासचिव, लोकतंत्र सेनानी देवरिया), सुधीर गुप्ता, दयाशंकर (संघ नगर संचालक रुद्रपुर), राजीव रंजन निषाद, अनिल निषाद, राजाराम, धर्मवीर, पंकज निषाद, शेषमणि भारती और मुक्तिनाथ निषाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगों ने उन्हें समाज और देश के लिए समर्पित योद्धा बताया, जिन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। निधन पर एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन छट्ठे लाल निगम, भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान ने श्रद्धांजलि दिया।