देवास मध्यप्रदेश

देवास। नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा ने पोकलेन का काम रोका

कबीर मिशन समाचार, जिला ब्यूरो चिफ़, पवन परमार जिला देवास

कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी की पोकलेन फिर पहुंची कालीसिंध नदी के किनारे खुदाई करने।

सोनकच्छ। नगर परिषद द्वारा कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड पर पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद पुनः कंपनी द्वारा कालीसिंध नदी में बिना नगर परिषद को सूचित किए नदी के अन्दर से पाइप डालने के लिए पोकलेन मशीन से नदी के किनारे की खुदाई की जा रही थी । नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा ने स्वयं नदी किनारे जाकर पोकलेन मशीन के काम को रुकवाया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व कालीसिंध नदी से बैराज के पानी को लेकर नगर परिषद ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने के साथ-साथ पंचनामा भी बनाया गया था उसके बावजूद भी रात में कंपनी द्वारा पानी का दोहन किया गया जिससे कि नदी के पानी का जलस्तर घटता चला गया और वर्तमान स्थिति में नगर जल की समस्या से जूझ रहा है। फिलहाल नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा ने कार्य कर रही पोकलेन मशीन का काम बंद करवा कर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को काम ना करने की हिदायत दी है।

वही कंपनी काम करती है और नदी में कृतिम बांध बनाती है तब नगर की जनता को जल का प्रदाय करने में नगर परिषद सक्षम नहीं हो पाएगा, इसी बीच कंपनी द्वारा यदि जल का दोहन भी कर लिया जाए तब भी नगर के लिए बचे कुचे 18 दिन का पानी भी मिलना दुबर हो जाएगा। इस बारे मे नगर परिषद सीएमओ विष्णु प्रसाद देवड़ा का कहना है कि नगर में पेय जल का संकट व्याप्त है

और आज कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी की पोकलेन नदी के प्रवाह को रोकने के लिए नदी के बीचों बीच अस्थाई पाल बनाने के लिए किनारे की खुदाई कर रही थी। जिसके कारण पानी का प्रवाह रुक रहा था। नगर वासियों को पानी की समस्या न हो इस लिए पोकलेन मशीन के काम को रोका गया है।

About The Author

Related posts