कबीर मिशन समाचार रिपोर्टर अजीम खान, बक्सवाहा ब्लॉक छतरपुर ।
आज 6 फरवरी 2023 को शाम 4 बजे छतरपुर के नगर बक्सवाहा में सीएम चौहान जी द्वारा घोषित विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसे बक्सवाहा नगर परिषद के सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी जी के नेतृत्व में निकाला गया । इसमें सोबित मिश्रा (sub Engineer) , अरविंद माली , राजू , चांद खान , विश्वकर्मा जी , नगर परिषद बक्सवाहा के अन्य कर्मचारियों तथा नगर के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही।
यह विकास यात्रा बक्सवाहा जनपद से से रैली के रूप में निकली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली जिसके अंतर्गत सीएमओ तिवारी जी के द्वारा लोगो को वर्तमान में चल रही शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और उनके सहकर्मियों के द्वारा पात्र हित ग्राहियों को लाभ कैसे लेना है , केसे आवेदन करना है इन सब बातों की विस्तार से जानकारी दी गई ।
शासन द्वारा घोषित इस विकास यात्रा को निकलने का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने से है। बता दें कि बक्सवाहा नगर के सीएमओ बहुत ही मिलनसार तथा धनी स्वभाव के व्यक्ति है इनकी कर्तव्य निष्ठता को देखकर लगता है वो पल दूर नहीं जब बक्सवाहा का चहुमुखी विकास होगा और इतिहास में इसे स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा ।