मंदसौर मध्यप्रदेश समाज

बाबा खाटू श्याम की भक्ति में डूबे भक्त, देर शाम तक चली पाल्यामारू में विशाल भजन संध्या

नाहरगढ़ -(राहुल मेहर ) जिले के नाहरगढ़ के समीप गांव पाल्या मारू में 16 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।खाटू श्याम बाबा के फूलों से सजे आकर्षक दरबार के समक्ष शनिवार रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन पल्यामारू में किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों पर झूमते गाते जयकारे लगाए।

इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भजन गायिका हर्षिता कठोतिया मंदसौर, शिवम शर्मा, माया चौहान मंदसौर , प्रफुल्ल पाठक द्वारा बाबा के भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में शनिवार को पल्यामारु बस स्टैंड पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम बाबा की ज्योत जल रही थी। इस अवसर पर सजा दो गुलशन को मेरे सरकार आये हैं, नौकर रख ले सांवरे हमें भी एक बार, बस इतनी सी तनखा देना की सुख में रहे मेरा परिवार आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

तो उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए, मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु खाटूश्याम के भजनों पर झूम उठे। खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। भजन संध्या की शुरूआत शाम 8:00 बजे शुरू होकर देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की स्वरलहरियां बिखेरी गई। गौरतलब है कि शनिवार को श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए,

वही मंदसौर जिले के गांव पालिया मारू में भी विशाल भजन संध्या का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से श्री श्याम मित्रमंडल द्वारा किया गया था । जिसमें में भजन गायक कलाकारों द्वारा देर रात तक बाबा को रिझाने का प्रयास किया। वही आयोजक समिति के युवा सावन कुमार मकवाना ने श्री श्याम नाम का रुपटा भेट कर उपस्थित भजन गायक कलाकारों को सम्मान किया।

About The Author

Related posts