कबीर मिशन समाचार। धार।
केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को रूट 2 रूट्स के अंतर्गत भरत नाट्यम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में चंडीगढ़ के भरत नाट्यम के कलाकार डॉ. वरुण खन्ना द्वारा प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों को भरत नाट्यम की मुद्राओं पथ संचलन, भाव रस इत्यादि से परिचय कराया गया। विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। जिससे लगभग 1026 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
रूट 2 रूट भारत के सभी केंद्रीय विद्यालयों में शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन की कार्यशाला आयोजित करता है एवं विद्यालयों को विश्व स्तरीय कलाकारों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करता है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को भरत नाट्यम से संबंधित जानकारी मिली। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आनंद अय्यर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया व इस कार्यक्रम की उपयोगिता रेखांकित की गई।