दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
10 नवंबर को राष्ट्र ऋषि स्व. दत्तोपंत जी ठेंगड़ी के जन्मदिवस को संपूर्ण देश में स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया गया है।इसके तहत संपूर्ण देश में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक केंद्र से सीधा प्रसारण आभासी माध्यम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री रविशंकर जी, अध्यक्षता डॉ चिन्मय पंड्या जी, विशिष्ट अतिथि श्री आर सुंदरम जी, मुख्य वक्ता मान भागैया जी रहे।
तथा आभार व्यक्त मान कश्मीरी लाल जी अखिल भा संगठक स्वदेशी जागरण मंच ने किया। इस प्रसारण से पहले दो सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमे मंचासीन अतिथि के रूप में श्री प्रमोद शर्मा जी विभाग सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, श्री नवल जी त्यागी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री महेश दीक्षित वरिष्ठ नागरिक, मुख्य वक्ता के रूप में श्री चंद्रेश गुप्ता जी और स्वावलंबन केंद्र दतिया से पूर्णकालिक श्री मौसम कुशवाह जी उपस्थित रहे।
और मंच का संचालन श्री कुलदीप यादव विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहले भारत माता और राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात अतिथियों का परिचय और स्वागत किया गया, इसमें श्री चंद्रेश गुप्ता जी ने राष्ट्र ऋषि ठेंगड़ी के जीवन और उनके संघर्ष पर वक्तव्य दिया तथा श्री प्रमोद शर्मा ने स्वदेशी और स्वावलंबन पर अपना वक्तव्य दिया।
उन्होंने कहा कि हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करे और स्वरोजगार पर ध्यान दे इसके लिए my sba ऐप की सहायता ली जा सकती है और जिले स्तर पर स्वावलंबन केंद्र से सहायता ली सकती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सत्य नारायण निरंजन, अनिल खरे, गिरजेश अग्रवाल, उमाशंकर पाठक, अनिल पुजारी,राजेंद्र पाराशर, अभिराम सिंह, सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शिवम गोस्वामी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।