बिहार

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या डॉ अन्जू बाला ने किया बिहार राज्य भ्रमण, एससी वर्ग की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

बिहार। कबीर मिशन समाचार। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या डॉ अन्जू बाला जी ने किया बिहार राज्य भ्रमण के दौरान दरभंगा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया I बिहार दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार दरभंगा में बैठक के उपरांत पत्रकारों बंधुओं से वार्ता की।

बिहार राज्य के दरभंगा प्रमंडल की समीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट सभागार दरभंगा में आयोजित बैठक में प्रमंडल आई जी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं

एवं व्यवस्थाओं से सम्बन्धित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभुको को सहायता राशि प्रमाण पत्र एवं छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरित कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बिहार के दरभंगा सर्किट हाउस में आये हुए लोगों ने शिष्टाचार भेंट कर आगमन की शुभकामनाएं प्रेषित की

तथा अपनी समस्यायें साझा की, समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ अन्जू बाला निरंतर अनुसूचित जाति वर्ग की सामाजिक स्थिति को लेकर चिंतित रहती है और निरंतर इस वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करती हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय संपला जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर हो रहे अन्याय अत्याचार पर पुरी टीम काम कर रही है। आयोग की सक्रियता से वर्ग के लोगों को भरोसा और न्याय की उम्मीद विश्वास पार्दर्शिता मिलती है।

About The Author

Related posts