कबीर मिशन समाचार/मालनपुर,
कुशल जैन,
मालनपुर/ पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर मालनपुर में भव्य स्वागत किया गया !
डॉक्टर गोविंद सिंह के काफिले ने जैसे ही मालनपुर में प्रवेश किया तो राघवेंद्र शर्मा प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर गोविंद सिंह को मालाएं पहनाकर स्वागत किया तो हरीराम की कुइया पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ गाजे-बाजे से स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की !
इस अवसर पर गोहद विधायक मेवाराम जाटव ,देवाशीष जरारिया, संग्राम सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष मालनपुर, हर नारायण शर्मा, श्यामसुंदर श्रीवास्तव संचालक अशोक विद्यापीठ मालनपुर, धनंजय शर्मा विधायक प्रतिनिधि मालनपुर, संजीव शर्मा ,सोहबत खान, लता धवल, रामसहाय सरपंच ,पूरण सिंह प्रजापति, बट्टू परिहार इत्यादि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे