उत्तरप्रदेश

UP। पुलिस व पीएसी बल के जवानो ने निकाला प्लैग मार्च

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर

असामाजिक तत्वों पर है पुलिस की पूरी तय नजर- माहौल खराब करने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए आज रामकोला थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षकों व पुलिस बल तथा ड्रोन कैमरे से लैस पीएसी के रिक्रूट जवानो के साथ रामकोला नगर ,लक्ष्मीगंज, टेकुआटार सहित कई जगहो से यह फ्लैग मार्च गुजरा।

काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे।

प्लैग मार्च में एस आई गौरव राय, एस आई मृतुन्जय सिंह, एस आई राजीव यादव, एस आई मिथिलेश प्रजापति, हेड कांस्टेबल सुमंत राम, कांस्टेबल अविनाश यादव, मारकंडे यादव, मनीष राय, रामप्रवेश चौधरी आदि सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

About The Author

Related posts