5 दिसंबर 2022 को आगर जिले के नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर पर ,,डॉ हीरालाल अलावा जी पधार रहे हैं। जयस संरक्षक जिनका भव्य स्वागत नलखेड़ा में राजगढ़ जयस टीम के द्वारा किया जाएगा। सभी राजगढ़ जिले के जयस के कार्यकर्ताओं एवं आदिवासी परिवार के सभी साथियों से विनम्र अपील एवं निवेदन है कि सभी साथी मां बगलामुखी प्रांगण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के पास पहुंचे सुबह 10:00 बजे अनिवार्य रूप से,,डॉक्टर साहब हीरालाल अलावा जी का स्वागत किया जाएगा राजगढ़ टीम के द्वारा।
जिसके पश्चात डॉक्टर साहब हीरालाल अलावा जी पायली पहुंचेंगे।पुनः एक बार फिर सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि आप अधिक से अधिक संख्या में मां बगलामुखी नलखेड़ा जरूर पहुंचे सुबह 10:00 बजे वहीं पर हम सभी साथियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।आज्ञा से प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भिलाला पचोर।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमृतलाल भूरिया ब्यावरा। श्याम भिलाला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष।मुकेश जी पंडा जिला प्रभारी राजगढ़।दशरथ सिंह जी पटवारी जी। जगदीश भिलाला जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष। एवं राजगढ़ जिले की पूरी टीम एवं सभी समाज बंधु।
आपका अपना कमल कटारे जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजगढ़
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।
उज्जैन। कलेक्टर ने महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, महाकाल लोक का जाकर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया