धार समाज

धार। भिलाला आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बने डॉ. मुवेल

डॉ मुवेल निर्विरोध जिलाध्यक्ष एवं प्रताप सिंह रावत कार्यवाहक अध्यक्ष निर्वाचित हुए

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट

धार, नि.प्र.-आदिवासी भिलाला समाज संगठन धार में प्रांताध्यक्ष श्री बी एस जामोद आई ए एस भोपाल के निर्देशानुसार गत दिवस स्थान अनिल प्लाजा धार में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रांतीय सचिव सह संरक्षक डी एस मौर्य की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त सदस्यों की सर्वानुमति से डॉ रमेशचन्द्र मुवेल जिला आयुष अधिकारी धार को जिलाध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचित किया गया एवं श्री प्रतापसिंह रावत को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया।

तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी में निन्न पदाधिकारी नियुक्त किए गए उपाध्यक्ष -डॉ मोहन जमरा ,श्री गुलाब सिंह डावर , श्रीमती सुभद्रा चौहान ,कैलाश चौहान कोषाध्यक्ष -श्री अंतिम चौहान , सह कोषाध्यक्ष -कालूसिंह जी जमरा ,महासचिव -अरविंद मुझालदा ,मनोज बागोले, संयुक्त सचिव -श्री महेंद्र सिंह निंगवाल , डॉ दिनेश चौहान डॉ अभिषेक रावत, सचिव – श्री मांगीलाल पटेल ,डॉ सुनील देसाई , मीडिया प्रभारी – भुवानसिंह बघेल ,महिपाल सिंह बघेल, जिला संयोजक -श्री वीरेंद्र इश्किया,

मनावर तहसील अध्यक्ष- मुन्नालाल ठाकुर, धार शहर अध्यक्ष – श्री गेंदालाल बामनका पार्षद, आदि अध्यक्ष द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया ।तत्पश्चात प्रकोष्ठ में किसान प्रकोष्ठ -सीताराम निंगवाल ,महिला प्रकोष्ठ- श्रीमती लीला तड़वाल, विधि प्रकोष्ठ -त्रिलोकचंद बिल्लोरे, उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ -डॉ एस एस बघेल प्राचार्य, चिकित्सा प्रकोष्ठ -डॉ देवेंद्र मंडलोई,जनजाति कार्य विभाग प्रकोष्ठ – श्री वीरभान सिंह मंडलोई प्राचार्य, बीमा प्रकोष्ठ -श्री विक्रम सिंह तड़वाल, पशु चिकित्सालय प्रकोष्ठ- श्री जितेन्द्र कुमार मौर्य आदी पदाधिकारी की सर्वानूमति से नियुक्त किए गए तत्पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई ।

भिलाला समाज संगठन धारके समस्त सदस्यगण निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए समाज के प्रति तत्पर एवं समाज हितेषी कार्य करने के लिए का अनुरोध किया गया । सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी को सामाजिक सदस्यों द्वारा बधाई दी गई । कार्यक्रम का संचालन -श्री महेंद्र सिंह निगवाल संयुक्त सचिव द्वारा किया गया । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री भुवानसिंह सिंह बघेल द्वारा दी गई।

About The Author

Related posts