राजगढ़

जीरापुर मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना निकाय योजना के समय पूर्ण नहीं होने पर ठेकेदार की जमा राशि राजसात कर पेनल्टी अधिरोपित की गई।

कबीर मिशन समाचार पत्र/जिला ब्यूरो राजगढ़ पवन जाटव

जीरापुर नगर परिषद सभा कक्ष में परिषद की एक बैठक श्रीमती अनुसुइया पवन कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विकास अधोसंरचना द्वितीय चरण में स्वीकृत राशि तीन करोड़ में निर्धारित कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं किए जाने के कारण ठेकेदार भारत सिंह चौहान सोयत पर 10% प्रतिशत पेनेल्टी अधिरोपित की जावे, तथा यह निर्णय भी लिया गया कि ठेकेदार द्वारा उक्त योजना के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण किए गए हैं उनको छोड़कर योजना में सम्मिलित शेष कार्यों के लिए योजना के घटकों में परिवर्तन कर पुनः निविदा विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया।

कायाकल्प योजना अंतर्गत सड़क निर्माण मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत तृतीय चरण में खिलचीपुर रोड से सीपेज तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण, स्टेडियम बाउंड्रीवॉल निर्माण, स्टेडियम के सामने सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य एवं पार्किंग, बैंक ऑफ इंडिया से माचलपुर रोड तक सीमेंट कंक्रीट निर्माण, कल्पवृक्ष के सामने सीमेंट कंक्रीट निर्माण, नर्वदेश्वर कॉलोनी में सीमेंट कंक्रीट नाली निर्माण, कल्पवृक्ष के सामने आरसीसी नाली निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम निविदा दरों को स्वीकृति के साथ निकाय के निर्माण विभाग में विभिन्न कार्यों हेतु सामग्री की प्राप्त न्यूनतम दरें स्वीकृत के संबंध में विचार कर प्रदान की गई। बजट वर्ष 2023-24 के अनुमोदन हेतु परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

परिषद द्वारा विचार विमर्श उपरांत अनुमानित आय राशि रुपये 586451928 व अनुमानित व्यय 586433250 एंव बचत 18678 पारित किया जाकर स्वीकृति हेतु शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।

वर्ष 2023-24 में जलकर की दरों में वृद्धि करने निर्णय किया गया जलकर दर आगामी माह अप्रैल से ₹60 रुपये के स्थान पर ₹100 रुपये जल उपभोक्ताओं से लिए जाएंगे। साथ ही संपत्ति कर की दरों में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया व पशु पंजीयन शुल्क नीलामी वर्ष 2023- 24 में प्राप्त अधिकतम बोली 82 लाख 82 हजार रुपये स्वीकृत की गई। तथा ठेकेदार से 50% राशि 31 मार्च 2023 तक जमा कराने का निर्णय लिया गया। एंव घर घर कचरा संग्रहण के लिए नागरिकों को गीला कचरा व सूखा कचरा प्रथक प्रथक से रखने हेतु डस्टबिन निकाय द्वारा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। घर-घर कचरा संग्रहण हेतु दो कचरा मैजिक वाहनों को परिषद द्वारा लोकार्पण किया गया।

नगर की सभी धर्मशाला में प्रयोग हो रहे नल कनेक्शनों से जल उपभोक्ता शुल्क अधिरोपित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा परिषद द्वारा अटल चौक में भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा तथा कॉन्वेंट स्कूल के पास माचलपुर रोड पर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा एवं खिलचीपुर चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा,छापी डेम पर जय शिव बाबा की प्रतिमा लगाए जाने का निर्णय लिया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी इकरार अहमद द्वारा उल्लेखित सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक परिषद को अवगत कराया गया।

तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय श्रीमती अनुसुईया पवन कुशवाह ने सभी सम्मानित पार्षदगणों का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमंत जोशी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इकरार अहमद, उपयंत्री बृजेश उपाध्याय, प्रवीण शर्मा व पार्षदगण दुर्गेश बैरागी, श्रीमती रचना- सुनील हिंडोनिया, श्रीमती अनीता-गिरिराज जुलानिया, श्रीमती मिथिलेश-कुशाल कुशवाह, संजय भावसार श्रीमती जतनबाई-पूरीलाल दांगी, शंभू वर्मा, श्रीमती सुशीलाबाई-बंकट माहेश्वरी, श्रीमती प्रिया-मुकेश पुष्पद, शकीला-मांगीलाल शाह, श्रीमती- निर्मलाबाई झावा व पार्षदगण उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts