अज़ीम खान कबीर मिशन न्यूज।
भोपाल चलो भोपाल चलो। पिछले वर्ष (2022) से प्रारंभ मां कर्मा देविका जगन्नाथ पुरी से जल और मां कर्मा देवी की पालकी , जो लगातार 11 माह से मध्यप्रदेश के 52 जिलों में पहुंची। जिसका समापन 2 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहा है।
जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के साहू समाज के लोगों को इस सामूहिक कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका समापन मां कर्मा की कलश यात्रा निकालकर तथा भव्य आरती के द्वारा होगा ।समस्त लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने तथा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है।
इसी क्रम में लगातार 8 दिन से बटियागढ़, फुटेरा, बकायन ,सीता नगर, किशनगंज, नरसिंहगढ़, खेजरा, बरखेड़ा , पथरिया आदि कई गांवों और बटियागढ़ के ग्रामों मे समाज को इकट्ठा करके मीटिंग संपन्न की जा रही है।
संतोष मोदी व महेंद्र साहू शिक्षक द्वारा साहू समाज के सभी लोगों से अपील की गई है कि 2 अप्रैल को भोपाल चलकर साहू समाज अपने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करें। साहू समाज समिति के इस सामूहिक कार्यक्रम को करने का उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन करना भी है।
More Stories
आदिवासी विकास परिषद ने कहा अब समय आ गया है आदिवासी ताकत दिखाने का
बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, नीमच जिले में मेरिट सूची में तीन छात्राओं ने मारी बाजी, देखिये क्या रहा परिणाम
मध्यप्रदेश में नए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए घर-घर होगा सर्वे 28 मई तक चलेगा अभियान एक अप्रैल की स्थिति में 18 साल के युवाओं के नाम अभी जुड़ेंगे