खरगोन मध्यप्रदेश

खरगोन। रेत का अवैध परिवहन करते हुए 5 बड़े हाइवा और एक डम्पर खनिज विभाग की गिरफ्त मेंरातभर चली कार्यवाही में दो दलों को मिली बड़ी सफलता

खरगोन। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में काटकूट और सनावद क्षेत्र में हाइवा से रेत के अवैध परिवहन करने की सूचना पर खनिज विभाग ने 5 बड़े हाइवा और 1 डम्पर को अपनी गिरफ्त में लिया है। यह सब रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच घटित हुआ है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि काटकूट क्षेत्र की कार्यवाही के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाकर प्राप्त सूचना वाले स्थान पर वाहनों के गुजरने के पहले ही कुछ कुछ दूरी पर छुप कर वाहनो का रास्ता देख रहे थे।

करीब 2ः30 से के बीच चार बड़े हाइवा रेत भरकर निकलने लगे। टीम मौका देखकर वाहनों के सामने खड़ी हो गई। वाहन चालक हड़बड़ाहट में कुछ समझ पाते तब तक दल ने चतुराई से हाइवा रुकवा लिए और मोबाईल जब्त कर लिए। इसके बाद करीब 5 बजे सनावद-पुनासा मार्ग से एक हाइवा और डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते खनिज अधिकारी ने जब्त कर सनावद थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया। वाहन चालकों ने बड़ी चतुराई से मालिकों को कॉल किया।

खनिज अधिकारी श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि काटकूट क्षेत्र की कार्यवाही के दौरान सभी 4 हाइवा के वाहन चालकों से टीम ने मोबाईल जब्त कर लिए थे। लेकिन किसी एक वाहन चालक ने दूसरे मोबाईल से छुपकर वाहन मालिकों को सूचित कर दिया। कुछ ही देर बाद मालिकों में अधिकारी से वाहन छुड़ाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुए। सभी 4 हाइवा वाहन क्रमांक आरजे- 02-जीबी-4121, आरजे-14-जीके-2258, एमपी-09-एचजे-3347 और एमपी-09-एचएच-6574 को बलवाड़ा थाने लाकर पुलिस अभिरक्षा में खड़े करवाये गए। इसी तरह सनावद-पुनासा मार्ग के वाहन क्रमांक एमपी-09-जीई-4655 और एमपी-10-एच्-0845 को सनावद थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया। सभी 5 हाइवा और 1 डम्पर वाहनो पर मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

About The Author

Related posts