कप्तानगंज तहसीलदार ने मस्जिदों पर जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा आपस में मिलजुल कर खुशी से त्योहार मनाए।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला आज दिनांक 31 मार्च को रामकोला थाना क्षेत्र में आपस में मिलजुल कर भाईचारा बनाकर ईद उल फितर का त्यौहार हकीकत के साथ मनाया ईद की त्यौहार। वही कप्तानगंज के तहसीलदार दिनेश कुमार व लेखपाल उमेश शाही ने सभी मस्जिदों पर जाकर जायजा लिया और मुस्लिम समुदाय के भाइयों से कहा आपस में मिलजुल कर खुशी से
त्योहार मनाए वही रामकोला मस्जिद, धुआ टिकर, मोती पाकड़, बिहुली, उर्दहा, अमवा मिश्रौली, अहिरौली, मोरवन, के सभी मस्जिदों में ईदगाह की नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के साथ सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगा कर ईद की बधाई मुबारकबाद दिया और
अल्लाह से सब की सलामती की गुजारिश किया। ईद के अवसर पर लोगों ने नए-नए कपड़े पहने और सेंवइयां खाई ईद के मेले में लोगों ने खिलौने की खरीदे। इस अवसर पर रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने अपने पुलिस बल के साथ सभी ईदगाहों का
जायजा लिया। इस दौरान सभासद मोइनुद्दीन खान, मौलाना साहब, टीपू सुल्तान, पूर्व सभासद जुल्फिकार अली, आजम खान, सहाबुद्दीन अली, मोनाज अली, रमीज राजा, सेराज,मटरू, फैयाज शोएब अली, अमीर इराकी, मेराज फोटो, आदि लोग मौजूद रहे।