मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के परवरपार में सोमवार को गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ प्राचीन शिव मंदिर में रूद्र महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में रहकर श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया हर हर महादेव के जयकारे से गूंजे क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा के साथ ही रूद्र महायज्ञ शुरू हो गया । मंदिर परिसर से सुबह दस बजे हजारों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु कलश लेकर पैदल ही हाथी घोड़े गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा प्राचीन शिव मंदिर परिसर से सोहसा मठिया चौराहा ,परवरपार ,
बनकटा खटिक टोली,मल्लाह टोली ,आधार छपरा होते हुए छोटी गंडक नदी के तट पर पहुची जहां यज्ञाचार्य विवेकान्द शास्त्री,शेष मणित्रिपाठी,गौरव मणि त्रिपाठी,विजेन्द्र उपाध्याय रंजीत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराव किया गया।यज्ञ के संयोजक ग्राम प्रधान
राजेश राव गुड्डू बाबू ने बताया कि रात्रि मे रामलीला व दिन में रामकथा होगा । कलश यात्रा में कसया से विधानसभा के प्रत्याशी रहे।राजेश प्रताप राव बंटी,रामकोला प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, सच्चिदानंद मद्धेशिया,मंटू राव,विनय राव,विजय राव,हर्ष राव,धीरज राव,सुधीर ,रिंकू,चंदन सहित तमाम श्रद्धालु लोग जलूस में शामिल रहे।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip