नीमच मध्यप्रदेश

पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर किया पोंधा रोपण, वृक्ष जहर पीकर देते हैं हमें अमृतमय शुद्ध वायु — मुकेश सहारिया

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। वृक्ष है तो जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर से गांव तक पोधा रोपण कार्य में जुटी हुई है, संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 27 अगस्त को प्रातः 8 से 10 बजे जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट परिसर में 2 घंटे श्रमदान किया,रोपित पोधो की देखभाल के साथ पोधो की सुरक्षा हेतु कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर गाजर घास उखाड़कर पौधों के आसपास निंदाई गुड़ाई खर-पतवार कर क्यारियां बनाई गई।

इसके पश्चात जवाहर नगर ग्रीन बेल्ट परिसर में पर्यावरण प्रेमी पत्रिका ब्यूरो चीफ मुकेश सहारिया द्वारा अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने एवं प्रकृति को संवारने के उद्देश्य से पर्यावरण मित्रों के साथ फलदार छायादार जामुन एवं आम के पौधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया,पोधा रोपण के पुर्व संस्था सदस्यों द्वारा श्री मुकेश सहारिया का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं एवं जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी इस अवसर पर श्री साहरिया ने कहा कि प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है , वृक्ष हमें जीवन भर जीने के लिए जहर पीकर मुफ्त में शुद्ध अमृतमय वायु आक्सिजन प्रदान करते हैं , हमें अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ,शुभ कार्यों को यादगार बनाने के लिए पोधा रोपण कर प्रकृति को संवारने में सहयोग करना चाहिए, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सभी सदस्य गण नि स्वार्थ भावना से शहर से गांव तक पोधा रोपण कार्य में जुटे हुए है जो आमजन एवं शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हैं।

श्रमदान अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, जगदीश शर्मा, दुलीचंद कनेरिया, कमल बंटी सोनी, राजकुमार सिन्हा आदि ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया ने दी है, डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच

About The Author

Related posts