नीमच मध्यप्रदेश

पर्यावरण मित्रों ने धनवंतरी वाटिका में किया पोंधा रोपण, प्राणी जगत के जीवन के लिए एवं प्राकृतिक आपदाओं से छुटकारा पाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक – नवीन अग्रवाल

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध वातावरण, शुद्ध वायु आवश्यक है, प्रदुषित वातावरण, खतरनाक बिमारियों से छुटकारा पाने के लिए वृक्षारोपण भी आवश्यक है यह बात संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक नवीन अग्रवाल ने मंगलवार दिनांक 1 अगस्त को शो रूम चोराहा स्थित धनवंतरी वाटिका में पौधा रोपण के दौरान कही, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि प्राणी जगत के लिए प्रकृति ने हमें जीवन जीने के लिए इस धरा पर बहुत कुछ दिया है।

हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु आक्सिजन के साथ स्वस्थ वातावरण मिलें इस हेतु हरियाली महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लें, संस्था प्रतिवर्ष 1 हजार पौधे रोपित कर नियमित देखभाल कर वृक्ष बनाने में जुटी हुई है, पोधो को छोटे बच्चे की तरह देखभाल कर सुरक्षा की जाती है यही कारण है कि संस्था द्वारा रोपित किए गए पौधे शत प्रतिशत जीवित हो कर पेड़ का आकार ले रहे हैं, संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा धनवंतरी वाटिका में आज प्रातः 8 बजे विभिन्न प्रजातियों के 25 पौधे रोपित किए गए हैं। पोंधा रोपण अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल,अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया, कमल बंटी सोनी, इलाईस भाई कुरेशी आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के दुलीचंद कनेरिया ने दी है। डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच

About The Author

Related posts