क्राइम मध्यप्रदेश रतलाम स्वास्थ

रतलाम। जिला ब्रदर मिट्ठू सिंह व उसका एक साथी भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते चढ़े पुलिस हत्थे

रतलाम। जिला ब्रदर मिट्ठू सिंह व उसका एक साथी भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते चढ़े पुलिस हत्थे

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

खरवा कला। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब/मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लौड़ा साहब के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार खाखा व एसडीओपी महोदय सवेरा अंसारी मैडम के निर्देशन में थाना प्रभारी ताल श्री करण सिंह पाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब कि धर पकड़ की कार्रवाई के अंतर्गत कल दिनांक 11.9.2023 को उप निरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खरवा कला को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मंडावल की ओर से एक शिफ्ट डिजायर वीडीआई कंपनी की कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 0290 आ रही है।

कार के अंदर अवैध शराब भरी हुई हैं उक्त सूचना पर सहायक उप निरीक्षक मोहन भाटी द्वारा मय फोर्स की मदद से गौशाला के पास आबूपूरा में नाकेबंदी की गई जिसमें मुखबिर बताए अनुसार मंडावल तरफ से आए कार को रोक कर चेक करते कार के अंदर दो व्यक्ति बैठे मिले वह पीछे की सीट व डिग्गी में कुल 20 पेटी देशी प्लेन मदिरा की भरी मिली जिस पर आरोपी प्रवीण सिंह पिता भारत सिंह झाला राजपूत निवासी ग्राम उपलई थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा व मिट्ठू सिंह पिता भवर सिंह राठौड़ राजपूत निवासी भूतिया थाना ताल के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 466/2023धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बाद आरोपी मिट्ठू सिंह पिता भवर सिंह राठौड़ राजपूत निवासी भूतिया को जिला दंडाधिकारी महोदय रतलाम के आदेश से जिला बदर का आरोपी होने व जिले की सीमा में अवैध शराब की तस्करी करने में गिरफ्तार होने पर आरोपी द्वारा जिला ब्रदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से अपराध क्रमांक 468/2023धारा 14,15 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम कायम किया गया आरोपियों से शराब के लाने व ले जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Related posts