मध्यप्रदेश राजगढ़

सरकारी विभागों में सिंगल युजफ्लेक्स फिनायल बंद हो : अंकुर पेंटर

कबीर मिशन समाचार,

पचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

राजगढ़ 8 मार्च 2022 , पचोर राजगढ़ जिला में भारतीय कलाकार संघ के द्वारा परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि भारती कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर है, सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंकुर पेंटर ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बंद हो दूसरी तरफ सरकारी विभागों में फ्लेक्स फिनायल का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है ।

जिसका असर पेंटिंग कलाकारों तथा समस्त समाज पर पड़ रहा है अतः हमारा सरकार से निवेदन है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद किया जाए, और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंटिंग के ठेका उन्हें दिए जा रहे हैं जिनको पेंटिंग आती भी नहीं है इसलिए सरकार को तुरंत एक समिति का गठन करना चाहिए

जिससे पेंटिंग कलाकारों का काम पेंटर को मिल सके साथ में बाइक रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश भी दिया कार्यक्रम में रघुपरमारजी लसुडलिया जागीर, गगन सक्सेना जी नरसिंहगढ़, गोपाल कृष्ण कारपेंटर जी, दीपक जी, राकेश जी, वसी अंसारी जी, देवेंद्र जागीर, राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी गोलिया, जिला अध्यक्ष दरबार पेंटर विक्रम सिंह जी चौहान राजगढ़, संतोष कुमार, राजाराम सेन, देवराज सेन, आशीष पिप्लोटिया, हनी मेवाड़ी राजगढ़, पेंटर प्यारे जी, संतोष बैरागी, घनश्याम शर्मा, सुरेश वर्मा पलासी, मुकेश जी, राहुल सिंह महावीर महावर, सुनील सोनी, संजय सूर्या पत्रकार, हेमंत शर्मा, दिलीप दुगरिया, संजू प्रजापति कुरावर, जितेंद्र शर्मा राकेश भिलाला, रविंद्र चंद्रवंशी, कमल कटारा जी नरसिंहगढ़ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील सक्सेना ने किया और आभार राकेश नाथ बोड़ा ने किया l

About The Author

Related posts