उत्तरप्रदेश समाज

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन धूमधाम से लगा मेला। हर भक्तों की मुरादे पूरी करती हैं मां धर्म समधा देवी

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र।

रामकोला एसएचओ विनय सिंह अपने पुलिस बल के साथ मेले में मुस्तैद रहे।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के धर्म समधा मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन धर्मसमधा देवी मंदिर में दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर होम भी कराया। माता के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाने वालों की भारी भीड़ रही।

नवरात्र के आखिर दिन बुधवार को श्रद्धालु दिनभर शक्ति की भक्ति में लीन नजर आये। सुबह से ही धर्म समधा देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने शुरू हो गये जो दिन भर क्रम चलता रहा। श्रद्धालु माता का दर्शन कर पूजा अर्चना किये। सभी श्रद्धालु निर्धारित स्थान पर कपूर अगरबत्ती जलाएं। कुछ श्रद्धालु माता के मंदिर के सामने होम कराये ‌।

होम करानें की कई छोटे छोटे कुंड बने थे ‌उसी में हवन हुआ। मंदिर परिसर में विशाल मेला लगा जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से लोग आये। मेले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। एसएचओ रामकोला विनय सिंह अपने हमराहियों के साथ चाक चौबंद रहे।नौ दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु ने कुंवारी कन्याओं को भोजन कराये और उसके बाद अपना भी भोजन किया।

About The Author

Related posts